केजरीवाल का काफिला हुआ वायरल, BJP-Congress ने साधा निशाना, स्वाति मालीवाल बोलीं- “ट्रंप से भी बड़ा सुरक्षा घेरा”
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काफिला इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था और लंबी गाड़ियों की कतार ने न केवल आम जनता बल्कि विपक्षी दलों का भी ध्यान खींचा है। बीजेपी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “वीआईपी संस्कृति” का उदाहरण बताया है।
स्वाति मालीवाल ने कसा तंज
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “केजरीवाल जी का सुरक्षा घेरा तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ा लग रहा है। क्या अब आम आदमी पार्टी भी वीआईपी कल्चर अपना रही है?”
BJP-कांग्रेस ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “जो पार्टी खुद को आम आदमी की पार्टी कहती थी, वह अब सबसे बड़ी वीआईपी पार्टी बन गई है। जनता के टैक्स का पैसा सिर्फ मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर खर्च किया जा रहा है।”
कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी तंज कसते हुए कहा, “केजरीवाल जी कहते थे कि वह आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका काफिला देखकर लगता है कि वह अब खुद को राजा समझने लगे हैं।”
AAP ने दी सफाई
इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था गृह मंत्रालय द्वारा तय की जाती है और इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “केजरीवाल जी को कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को मजबूत किया गया है।”
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पहले भी अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके काफिले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा हो गया है।