मुरेठी: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी उमेश निषाद ग्राम पंचायत मुरेठी के नए सरपंच निर्वाचित हुए हैं। जीत के बाद उन्होंने गांव की शीतला दाई और अपने ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा, धरसींवा खंड अध्यक्ष तारण साहू, उपाध्यक्ष राजू साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के रायपुर ग्रामीण जिला महासचिव लीकेश साहू, सदस्यता प्रभारी परमेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
उमेश निषाद ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
गांव में बदलाव की इस नई उम्मीद के साथ, मुरेठी पंचायत में विकास की नई दिशा तय करने की तैयारी शुरू हो गई है।