आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत, निकाय चुनाव में बनी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
रायपुर, 15 फरवरी 2025 – छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सबको चौंका दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि इन चुनावों में जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिला है और यह उत्साहजनक संकेत है कि आने वाले समय में भी AAP को इसी तरह समर्थन प्राप्त होगा।
बिलासपुर में भाजपा के गढ़ में मिली जीत
पूर्व भाजपा विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के प्रभाव वाले क्षेत्र बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। AAP की प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की। इसके अलावा, बोदरी के वार्ड 07 से भावना आशीष खत्री, वार्ड 08 से श्याम आर्या गुड्डू, वार्ड 14 से विजय वर्मा, और वार्ड 13 से डॉली दीपक जलवानी ने पार्षद पद पर जीत दर्ज की।

बलरामपुर, महासमुंद में भी AAP का जलवा
बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत कुसमी में AAP के प्रत्याशी सकील अंसारी ने वार्ड क्रमांक 7 से जीत दर्ज की। वहीं, महासमुंद जिले के बसना नगर पंचायत से वार्ड 9 से इरफान गीगानी और वार्ड 14 से श्रीमती अमरीन खान ने जीत हासिल की।
निर्विरोध चुने गए AAP समर्थित प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में AAP समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें बालोद जिले के ग्राम पंचायत बोडेना वार्ड 02 से तोरणी पटेल, कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बसीबार वार्ड 06 में पंच प्रत्याशी, कांकेर जिले के मुरागांव ब्लॉक में सरपंच पद के लिए ललित कवाची, सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सकर्रा वार्ड 10 से कुमारी चंद्रा और मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत बछेरा वार्ड 01 से धर्मराज साहू निर्विरोध विजयी हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने जताई खुशी
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने इन नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम कर रही थी, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह जीत AAP के लिए आने वाले चुनावों में एक मजबूत आधार तैयार करेगी।