दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: विपक्ष ने मोदी सरकार और रेलवे को घेरा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की घटना ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार और रेलवे प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना को ‘प्रशासनिक नाकामी’ करार देते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की अव्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र सिर्फ प्रचार में व्यस्त है।”
वहीं, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी रेलवे प्रशासन को लापरवाह बताते हुए आरोप लगाया कि बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जगह रेलवे निजीकरण की ओर बढ़ रहा है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ रही हैं।
रेलवे मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा है कि स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए नए उपाय किए जा रहे हैं और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, विपक्ष इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं दिख रहा और उसने सरकार से जिम्मेदारी तय करने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।