Biwi No 1 Movie Re-Release: बॉलीवुड फिल्मों के मेकर्स इन दिनों एक के बाद एक पुरानी मूवीज को सिनेमाघरों में रिलीज करने में लगे हैं. पहले तुम्बाड़ की री-रिलीज पर धांसू कमाई के बाद अब उन फिल्मों की लिस्ट बढ़ती जा रही है, जो दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है. इस लिस्ट में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बीवी नंबर 1 का नाम भी जुड़ गया है. जी हां, 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म बीवी नंबर 1 एक बार फिर थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस फिल्म का नया ट्रेलर जारी करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी बीवी नंबर 1
सलमान खान की फिल्म बीवी नंबर 1 (Biwi No 1) का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने लीड रोल निभाया था. हाल ही में पूजा एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म का नया ट्रेलर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस प्रोमो में फिल्म के कई फनी और इमोशनल सीन्स को जोड़ा गया है और री-रिलीज की तारीख भी बताई गई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 29 नवंबर को री-रिलीज हो रही है. इसके साथ लिखा है, ‘डेविड धवन की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह पर्दे पर फिर से लगने वाली है. 29 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में लौट रही है.