कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो पहले टीवी पर लोगों को एंटरटेन करता रहा है. अब उनका शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों को गुदगुदा रहा है. इसी बीच कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि, इस बार वह जज के तौर पर नहीं बल्कि मेहमान के रूप में नजर आने वाले हैं. गौरतलब है कि साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया था और इसका कारण किसी को नहीं पता था. अब 5 साल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात से खुद पर्दा उठाया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने शो छोड़ने का क्या कारण बताया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया ये कारण
उन्होंने शो छोड़ने के पीछे राजनीतिक कारण और कुछ निजी वजह बताई हैं. हालांकि, इस मामले पर ज्यादा डिटेल से बताने से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस को शेयर किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि वह शुरुआत से ही कपिल शर्मा के शो के कई सीजन से जुड़ रहे हैं, जब कॉमेडियन को पहली ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से पॉपुलैरिटी मिली थी.