बस्तर की समृद्ध लोकसंस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला बस्तर दशहरा लोकोत्सव के दूसरे दिन। शहर के लालबाग मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में सारेगामा फेम गायिका रूपाली जग्गा ने अपनी मनमोहक आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों पर लोग झूम उठे और पूरा मैदान तालियों की गूंज से भर गया। दर्शकों ने मोबाइल टॉर्च जलाकर गायिका का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक एवं शास्त्रीय नृत्य, लोकगीतों के माध्यम से बस्तर की संस्कृति की झलक पेश की। वहीं, स्कूली छात्र-छात्राओं और दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।