दुर्ग। छत्तीसगढ़ शिवसेना दुर्ग जिला इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। शिवसेना का कहना है कि जब तक देश के निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमले जारी हैं, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।
दुर्ग जिला शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि इस मैच को निरस्त नहीं किया गया तो संगठन बड़े पैमाने पर उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगा।

इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पप्पू मानिकपुरी, सचिन पाटने, दुर्ग जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता, भिलाई जिला अध्यक्ष आकाश मिश्रा, वीरेंद्र अग्रवाल, दीपक चंद्राकर, मोहन साहू, चंदन साहू, सागर ढोला, विजय सागर, अशोक मलकापुरा सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित रहे।
संगठन ने “जय भवानी, जय शिवाजी, हर-हर महादेव” के नारे लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।