रायपुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना कभी-कभी जानलेवा भी हो सकता है। एक युवक को इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती के बदले चाकू की चोट खानी पड़ी। भनपुरी निवासी मयंक मानिकपुरी की गुढ़ियारी चूनाभट्टी की रहने वाली युवती सरिता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। करीब चार साल की बातचीत के बाद शुक्रवार को युवती ने उसे मोतीबाग गार्डन में मिलने बुलाया। शाम 6.30 बजे मयंक वहां पहुंचा और सरिता से बातचीत कर ही रहा था, तभी उसके परिचित दो युवक वहां पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने मयंक को पकड़ लिया और दूसरे ने उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके सिर से खून निकलने लगा। इसके बाद युवती और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवती और दोनों युवकों की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर इस तरह की दोस्ती से सावधानी बरतने की अपील की गई है।