भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को इन निर्णयों की जानकारी दी। भोपाल मेट्रो के उद्घाटन से लेकर युवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि, आयुष चिकित्सालयों की स्थापना, और निर्यात में वृद्धि जैसे कई अहम कदम उठाए गए।
पीएम मोदी करेंगे भोपाल मेट्रो और पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन
कैबिनेट ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो का उद्घाटन करने भोपाल आएंगे। साथ ही, भोपाल में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें पीएम शामिल होंगे। धार में तैयार पीएम मित्रा पार्क के उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। इसके अलावा, 23 अगस्त को कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के उद्योगपति हिस्सा लेंगे।
युवाओं को बड़ा तोहफा: 15 हजार रुपये मासिक प्रोत्साहन
केंद्र सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश के 3.50 करोड़ युवाओं को रोजगार न्यू जनरेशन टीएसटी रिफॉर्म योजना के तहत 15,000 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी और इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। यह योजना युवाओं को रोजगार के अवसरों के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
निर्यात में 6% की वृद्धि, मध्यप्रदेश 11वें स्थान पर
मध्यप्रदेश ने निर्यात के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,218 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% अधिक है। सोयाबीन, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग गुड्स, और सूचना प्रौद्योगिकी (4,038 करोड़ रुपये का योगदान) में उल्लेखनीय प्रगति हुई। इस उपलब्धि के साथ मध्यप्रदेश राष्ट्रीय निर्यात रैंकिंग में 15वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया।
पूंजीगत व्यय में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर
चालू तिमाही में पूंजीगत व्यय बजट में मध्यप्रदेश ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया। गुजरात (65%) और उत्तर प्रदेश (42%) के बाद मध्यप्रदेश में 41% पूंजीगत व्यय दर्ज किया गया। कैबिनेट ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च के लिए 371 करोड़ का प्रोजेक्ट
भोपाल में भारत सरकार के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित होगा, जो रिसर्च और डेवलपमेंट पर केंद्रित होगा। इस 371 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश सरकार 225 करोड़ रुपये का योगदान देगी। यह परियोजना युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करेगी।
आयुष चिकित्सालय और वेलनेस सेंटर को मंजूरी
कैबिनेट ने सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, मुरैना, और बालाघाट में पांच आयुष चिकित्सालय और वेलनेस सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दी। प्रत्येक के लिए 70 करोड़ रुपये की निर्माण लागत को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में इंडो-कैमोलॉजी रिसर्च सेंटर के लिए 20 नए पद स्वीकृत किए गए। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।
जनजातीय बच्चों को 12 महीने छात्रवृत्ति
आदिवासी छात्रों को अब 10 महीने की बजाय पूरे 12 महीने छात्रवृत्ति मिलेगी। लड़कों को 1,650 रुपये और लड़कियों को 1,750 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह निर्णय जनजातीय समुदाय के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देगा।
शासकीय कर्मचारियों को मैटरनिटी और अन्य अवकाश
केंद्र सरकार के प्रावधानों के अनुरूप मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को मैटरनिटी अवकाश, सरोगेसी के तहत मां बनने वाली महिलाओं को प्रसूति अवकाश, दत्तक संतान के लिए अवकाश, और सिंगल या दिव्यांग पैरेंट्स को विशेष अवकाश का लाभ मिलेगा।
गीता भवन और मुरैना शुगर फैक्ट्री के लिए विशेष कदम
प्रदेश के सभी जिलों में अगले पांच वर्षों में गीता भवन बनाए जाएंगे, जो सांस्कृतिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। इनके लिए जमीन न होने पर राजस्व भूमि 1 रुपये के प्रतीकात्मक मूल्य पर दी जाएगी। साथ ही, मुरैना की बंद पड़ी शुगर फैक्ट्री के मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान सरकार करेगी। फैक्ट्री को पुनः शुरू करने पर किसानों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।