भोपाल।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL-2) का दूसरा सीजन 12 जून से शुरू होने जा रहा है। इस बार IPL 2025 में RCB को खिताब दिलाने वाले कप्तान रजत पाटीदार भी मैदान में अपना जलवा बिखेरेंगे। MPL-2 में पहली बार महिला वर्ग की टीमें भी शिरकत करेंगी। प्रतियोगिता 12 जून से 24 जून तक चलेगी, जिसमें कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पुरुष वर्ग के 24 और महिला वर्ग के 4 मुकाबले शामिल हैं।
50 रुपये होगी एंट्री फीस
पहले सीजन में फ्री एंट्री के कारण स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ईस्ट और वेस्ट गैलरी के टिकट के लिए 50 रुपये चार्ज किए जाएंगे। टिकट डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध हैं और एक व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट ही खरीद सकता है।
पुरुष और महिला टीमें आमने-सामने
MPL-2 में पुरुष वर्ग की 7 टीमें होंगी:
- ग्वालियर चीता
- भोपाल लेपर्ड्स
- जबलपुर रॉयल लायंस
- रीवा जैगुआर्स
- इंदौर पिंक पैंथर्स
- चंबल घड़ियाल्स
- बुंदेलखंड बुल्स
वहीं महिला वर्ग में चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वोल्वस और बुंदेलखंड बुल्स की टीमें शामिल होंगी।
पहले सीजन में फैंस का मिला था भरपूर समर्थन
MPL का पहला सीजन 2024 में खेला गया था और इसे फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला था। IPL के तर्ज पर इस टूर्नामेंट ने स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जुटाई थी। हालांकि, ज्यादा भीड़ के कारण व्यवस्था संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी वजह से इस बार एंट्री फीस रखी गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।