रायपुर : गरियाबंद का कुख्यात गजपल्ला वॉटरफॉल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। रायपुर की 22 साल की महविश खान रविवार शाम दोस्तों के साथ पिकनिक पर आई थी, लेकिन अचानक पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
करीब 21 घंटे तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार दोपहर 1:45 बजे महविश का शव वाटरफॉल के नीचे सुरंग जैसी गुफा से बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन में SDRF, गरियाबंद पुलिस, नगर सेना और वन विभाग की टीमें शामिल रहीं। तेज बहाव, गहराई और मधुमक्खियों की मौजूदगी ने रेस्क्यू को बेहद मुश्किल बना दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महविश के पिता ने गमगीन आवाज़ में कहा, “बेटी बिना बताए दोस्तों के साथ गई थी, हमें तो पुलिस के फोन से पता चला। बस यही दुआ कर रहे थे कि उसका शव सही-सलामत मिल जाए।”
गौर करने वाली बात है कि प्रशासन ने पहले ही गजपल्ला वॉटरफॉल को ‘नो टूरिस्ट ज़ोन’ घोषित किया हुआ है। यहां 80 फीट ऊंची पहाड़ी, फिसलन, मधुमक्खियों के छत्ते और रहस्यमयी जलधारा जैसे कई जानलेवा खतरे हैं। इसके बावजूद पर्यटक नियम तोड़कर यहां आते हैं। प्रशासन ने फिर चेतावनी दी है कि लोग प्रतिबंधित इलाकों में न जाएँ, वरना भविष्य में ऐसे हादसे फिर हो सकते हैं।
इसी बीच गरियाबंद जिले के एक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरा पगारा वॉटरफॉल में भी खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहाँ हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिसके चलते प्रशासन ने आम जनता का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है।
इसी बीच गरियाबंद जिले के एक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरा पगारा वॉटरफॉल में भी खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहाँ हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिसके चलते प्रशासन ने आम जनता का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है।
वॉटरफॉल जाने वाले रास्ते पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं, पुलिस बल तैनात है और वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग का कहना है कि हाथियों का झुंड कभी भी उग्र हो सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की अपील है कि पर्यटक फिलहाल चिंगरा पगारा की तरफ रुख न करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
गरियाबंद के खूबसूरत वॉटरफॉल अब खतरनाक ज़ोन बन चुके हैं। एक तरफ गजपल्ला की रहस्यमयी गुफाएँ और जानलेवा बहाव, तो दूसरी तरफ चिंगरा पगारा में हाथियों का ख़ौफ़। प्रशासन का साफ संदेश रोमांच के चक्कर में ज़िंदगी को ख़तरे में न डालें।