रायपुर/धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा क्षेत्र के मौहागांव के ग्रामीण युवा यशवंत मानिकपुरी अब यूट्यूब के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। यशवंत की अभिनय प्रतिभा को दर्शकों ने पहले ही यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सराहा था, और अब उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “तोर संग मया लगे” इस जुलाई में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के निर्माता सोमेश केसरवानी, सागर केसरवानी और मदन काहरा ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें रोमांस, इमोशन और एक्शन का दमदार मिश्रण है। यह फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखने लायक एक संपूर्ण छत्तीसगढ़ी मसाला फिल्म है।
फिल्म का निर्देशन किया है उत्तम तिवारी ने और संगीत दिया है मदन काहरा ने। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में पकलू 85, हिरवानी दास, कीर्ति प्रकाश जयसवाल, ससिता साहू और प्रकाश वर्मा जैसे जाने-माने कलाकार नजर आएंगे।

यशवंत मानिकपुरी, जो इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका में हैं, छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना धरसींवा खंड के मीडिया प्रभारी भी हैं। संगठन के रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि यशवंत एक कट्टर छत्तीसगढ़ियावादी कलाकार हैं, जो लगातार छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
गोविंद वर्मा ने बताया, “यशवंत मेरा बचपन का दोस्त है और एक बेहतरीन कलाकार है। हमें गर्व है कि धरसींवा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से ऐसा टैलेंट सामने आया है जो अब पूरे छत्तीसगढ़ में नाम रोशन करेगा।”
फिल्म “तोर संग मया लगे” को लेकर दर्शकों में उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई ऊंचाई देगी।