नगर पंचायत उतई के बाजार चौक क्षेत्र में बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिनों की समय-सीमा मांगी है।
ज्ञापन में पार्टी ने स्पष्ट किया कि नगर में सुव्यवस्थित आवागमन और आम नागरिकों की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं होती है, तो नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा।