मुंबई। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर उनके फैंस को मिला बड़ा तोहफा। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीज़र सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं वो भी एक दमदार विलेन के किरदार में।
ऋतिक रोशन की वापसी ‘कबीर’ के रूप में
फिल्म में बॉलीवुड एक्शन हीरो ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट ‘कबीर’ की भूमिका में लौटे हैं। साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ की यह सीक्वल फिल्म पहले से ज्यादा बड़ी, तेज और रोमांचक नजर आ रही है।
अयान मुखर्जी का निर्देशन, जबरदस्त एक्शन और विजुअल्स
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी विजुअली दमदार फिल्म दी थी। फिल्म का टीज़र ही बता देता है कि यह एक सिनेमैटिक ट्रीट होने वाली है। कार चेज, हवाई एक्शन, हाई-टेक गन बैटल्स और क्लोज कॉम्बैट सीन दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाले हैं।
जूनियर एनटीआर Vs ऋतिक रोशन : आमने-सामने की टक्कर
टीज़र में जूनियर एनटीआर का इंट्रोडक्शन बेहद प्रभावशाली है। एक अंधेरे और खौफनाक किरदार के रूप में उनका लुक और ऋतिक रोशन के साथ उनकी टक्कर फिल्म को अगले स्तर पर ले जाती है। ऋतिक इस बार और भी ज़्यादा पावरफुल और एग्रेसिव अवतार में नजर आ रहे हैं।
कियारा आडवाणी का ग्लैमर और रोमांस का तड़का
फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। टीज़र में उनके ग्लैमरस लुक्स और ऋतिक के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कियारा की मौजूदगी फिल्म को एक संतुलन देती है एक्शन के साथ ग्लैमर और इमोशन भी।

रिलीज डेट और भाषाएं
‘WAR 2’ को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर आ रही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है, और माना जा रहा है कि यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है।