बिलासपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग ने गनियारी, कोटा, करही कछार, छतौना, सोढाखुर्द, रतनपुर, कछार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान करही कछार क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त एक चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर सील कर दिया गया। वहीं ग्राम सोढाखुर्द में बिना किसी वैध अनुमति या दस्तावेज के 150 ट्रिप हाइवा रेत का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे हरी ओम शर्मा, निवासी बिलासपुर के कब्जे से ज़ब्त किया गया।
इस मामले में ग्राम पंचायत छतौना के सरपंच, उप सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि ने जब्त रेत को सुपुर्दगी में लेने और मौका पंचनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। नियमानुसार, ज़ब्त रेत को भूमि स्वामी श्री मनोहर सिंह राज (निवासी सोढाखुर्द) को सुपुर्द किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम कछार में मुरुम का अवैध परिवहन करते एक हाइवा वाहन पकड़ा गया, जिसे थाना कोनी की सुपुर्दगी में रखा गया है।
प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि खनिज संसाधनों की अवैध दोहन पर सख्त निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।