चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, कंपनी के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी।
कंपनी की ओर से जारी किए गए टीज़र में Vivo T4 Ultra को ब्लैक, मार्बल पैटर्न वाली व्हाइट और ब्राउन फिनिश में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है, जिसमें ओवल शेप वाला कैमरा आइलैंड दिखाया गया है। इसमें सर्कुलर स्लॉट के अंदर दो कैमरे और एक रिंग शेप वाली LED फ्लैश यूनिट भी देखी जा सकती है।
वीवो के मुताबिक, Vivo T4 Ultra इस सेगमेंट में 10X मैक्रो जूम वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जो 100X डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें, इससे पहले Vivo T4 5G और Vivo T4x 5G को अप्रैल में पेश किया गया था।
Vivo T4 Ultra के लॉन्च के साथ ही भारत में हाई-एंड कैमरा फीचर्स और बेहतरीन डिस्प्ले एक्सपीरियंस की रेस और भी तेज हो जाएगी।