Realme का नया स्मार्टफोन Realme P3 Lite 5G इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,999 और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹13,999 होगी। फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% तक कैशबैक मिलेगा।
Realme P3 Lite 5G में 6,000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स ब्राइटनेस है। फोन MediaTek Dimensity 6300 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलेगा।
कैमरा सेटअप में रियर पर 32MP और फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन लिली व्हाइट, पर्पल और मिडनाइट लिली कलर्स में उपलब्ध होगा।