2026 में लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली। Apple जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी साल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है। इसका डिज़ाइन iPhone 17 Air से प्रेरित होगा, जिसे 2025 में पेश किया जाएगा।
iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी। इसी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन को फोल्डेबल iPhone में भी अपनाया जाएगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Apple का फोल्डेबल iPhone एक बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आएगा, ठीक वैसे ही जैसे Samsung Galaxy Z Fold। उम्मीद है कि इसका नाम iPhone 17 Fold या iPhone Fold रखा जा सकता है।
फोल्डेबल iPhone के संभावित फीचर्स:
- 5.5-इंच एक्सटर्नल और 7.8-इंच इंटर्नल डिस्प्ले।
- मजबूत हिंज और लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी।
- टच ID सेंसर युक्त पावर बटन।
- टाइटेनियम चेसिस से प्रीमियम फिनिश।
- हाई-डेंसिटी बैटरी के साथ लंबा बैकअप।
Apple के इस फोल्डेबल iPhone को लेकर टेक जगत में जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ Samsung के फोल्डेबल फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।