एडिनबरा (स्कॉटलैंड)। चिकित्सा विज्ञान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्कॉटलैंड की एडिनबरा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसे नैनोबॉट्स विकसित किए हैं, जो शरीर के अंदर मैग्नेटिक फील्ड और मेडिकल इमेजिंग की मदद से सटीक तरीके से नेविगेट कर सकते हैं।
रिसर्च टीम के मुताबिक ये सूक्ष्म रोबोट खासतौर पर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ये रक्तप्रवाह के जरिए शरीर के भीतर आसानी से यात्रा कर सकते हैं और जरूरत के मुताबिक उपचार पहुंचा सकते हैं। इन नैनोबॉट्स को MRI (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जैसी तकनीकों से ट्रैक किया जाता है, जिससे डॉक्टर्स को रियल-टाइम लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी मिलती है।
कम इनवेसिव, ज्यादा प्रभावी
नैनोबॉट्स के इस्तेमाल से सर्जरी की जरूरत को कम किया जा सकता है। ये कैंसर कोशिकाओं को टारगेट करना, दवाइयों को सीधे प्रभावित हिस्से तक पहुंचाना और खून के थक्के हटाना जैसे काम कर सकते हैं – वो भी बिना शरीर को खोले।
भविष्य की दिशा
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तकनीक आने वाले वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला सकती है। न सिर्फ जटिल बीमारियों के इलाज को आसान बनाएगी, बल्कि मरीजों की रिकवरी को भी तेज करेगी।
एडिनबरा यूनिवर्सिटी की यह खोज मेडिकल रोबोटिक्स और इमेजिंग टेक्नोलॉजी के संगम का शानदार उदाहरण है, जो भविष्य के हेल्थकेयर सिस्टम को और उन्नत बना सकती है।