टेक दिग्गज Apple ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वह सितंबर में लॉन्च होने वाले अपने नए iPhone 17 सीरीज को अमेरिका में भी मेड इन इंडिया टैग के साथ बेचेगा। यह कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के बीच चीन पर निर्भरता घटाने की रणनीति का हिस्सा है।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 के सभी मॉडल, जिनमें प्रो वेरिएंट भी शामिल हैं, भारत में ही तैयार होंगे। लॉन्च के साथ ही ये फोन अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होंगे।
वर्तमान में Apple भारत में 5 फैक्ट्रियों के जरिए प्रोडक्शन कर रहा है, जिनमें से दो हाल ही में शुरू की गई हैं। अमेरिका में बढ़ती मांग को पूरा करने और टैरिफ तथा भू-राजनीतिक तनाव से बचने के लिए कंपनी भारत में उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ा रही है। मौजूदा तिमाही में Apple को शुल्कों के चलते करीब 1.1 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी थी कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone का उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए। लेकिन कंपनी ने भारत में ही उत्पादन जारी रखने का निर्णय लिया है।
भारत में iPhone प्रोडक्शन को लेकर टाटा ग्रुप बड़ी भूमिका निभा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो वर्षों में भारत आधे से ज्यादा iPhone का निर्माण करेगा। तमिलनाडु के होसुर प्लांट और बैंगलुरु एयरपोर्ट के पास Foxconn की यूनिट में पहले से ही बड़े पैमाने पर iPhone का निर्माण किया जा रहा है।
यह फैसला भारत की वैश्विक तकनीकी विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।