स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 4 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक YONO मोबाइल बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान ग्राहक YONO ऐप से किसी भी तरह का डिजिटल लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
किन सेवाओं पर होगा असर
SBI के लगभग 44 करोड़ ग्राहक इस अस्थायी रुकावट से प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय में ग्राहक अन्य माध्यमों से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
ग्राहकों के लिए विकल्प
- यूपीआई के जरिए लेन-देन जारी रहेगा
- एटीएम से नकद निकासी की सुविधा सामान्य रहेगी
- UPI Lite फीचर से छोटे भुगतान किए जा सकेंगे
YONO Lite ऐप की सुविधा
बैंक ने बताया कि YONO Lite ऐप के जरिए ग्राहक बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। यह ऐप हल्का है और साधारण स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करता है।
SBI की अपील
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटा लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।