IND vs AUS: टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत जीत के साथ की है. पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम अपने ही घर में घुटने टेकने पर मजबूर हुई. टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी रहा, जिन्होंने अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया में खौफ का इंजेक्शन लगा दिया. उन्होंने शानदार शतक लगाया और उसे अलग अंदाज में सेलीब्रेट किया. उनका फ्लाइंग किस सेलीब्रेशन खूब वायरल हुआ, लेकिन जायसवाल ने इससे खुद पर्दा उठा दिया है. उन्होंने बताया कि उनका फ्लाइंग किस सेलीब्रेशन किसके लिए था.
यशस्वी का बल्ला पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शांत रहा. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पैर जमा लिया. जायसवाल ने सूझ-बूझ भरी बैटिंग से अर्धशतक ठोका और उसे सेंचुरी में तब्दील कर दिया. इसके बाद रनों की बौछार जारी रखी और 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया. हालांकि, वे एक और डबल सेंचुरी से चूके और 161 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था. यशस्वी ने सेंचुरी को बेहतरीन अंदाज में सेलीब्रेट किया और हेल्मेट और बैट को रखकर दोनों हाथों से फ्लाइंग किस की.
क्या है फ्लाइंग किस सेलीब्रेशन का राज?
जायसवाल ने फ्लाइंग किस के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीवी प्रेचेंटर मार्क हॉवर्ड से कहा, ‘मैंने अलग तरीके से सेंचुरी पूरी की. मैं इसके लिए दिमाग में कुछ और सोच रहा था और कुछ और हो गया. मैंने सोचा अब क्या करूं, फिर सोचा चलो मैं इस लम्हें का आनंद लेता हूं. मैं लकी हूं और ये अनुभव हमेशा मेरे साथ रहेगा. मैंने अपने सभी सपोटर्स और फैंस को किस दिया. मैं इसके जरिए उन तक पहुंचना चाहता
जायसवाल ने फैमिली को किया कॉल
शानदार पारी खेलने के बाद यशस्वी ने अपनी फैमिली को कॉल किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने वॉट्सएप पर अपनी फैमिली को कॉल किया और उनके साथ भी इस पल का हिस्सा बना. मेरा भाई हमेशा क्रिकेट के बारे में ही बात करता है.’ जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी. टीम इंडिया ने इन पारियों की बदौलत 295 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की.