भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं. जायसवाल ने 5 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की. उन्होंने इस दौरान विश्व कीर्तिमान बना डाला. यशस्वी एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
यशस्वी जायसवाल ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 34 छक्के जड़ दिए हैं जो विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2014 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर ब्रैंडन मैक्कुलम ने टेस्ट में कुल 33 छक्के जड़े थे. अब यह रिकॉर्ड 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल के नाम हो गया.
बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी ने पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 193 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर दूसरा छक्का जड़कर यह विश्व कीर्तिमान कायम किया.
यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए मिचेल स्टार्क ने सारे फॉर्मूले आजमाए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. स्टार्क की एक तेज तर्रार शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को यशस्वी ने बेहतरीन तरीके से डिफेंस कर दिया. इसके बाद स्टार्क ने जायसवाल की ओर देखते हुए कुछ कहा. इसपर जायसवाल ने कहा कि तुम ज्यादा स्लो हो.
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में यशस्वी जायसवाल और ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद बेन स्टोक्स 26 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि एडम गिलक्रिस्ट 22 छक्कों के साथ चौथे और वीरेंद्र सहवाग 22 सिक्स जड़कर पांचवें नंबर पर हैं.