नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किन, जिन्हें खेल के गलियारों में प्यार से ‘नेड’ के नाम से जाना जाता था, अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लार्किन पिछले कुछ समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका जन्म 22 नवंबर 1953 को यूनाइटेड किंगडम के एक छोटे से गांव रॉक्सटन में हुआ था।
वेन लार्किन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 1979 से 1991 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 13 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 25 पारियों में 493 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में 591 रन उनके नाम दर्ज हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही उनका करियर सीमित रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से खुद को एक दिग्गज के रूप में स्थापित किया।
लार्किन ने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर, डरहम और बेडफोर्डशायर जैसे काउंटी क्लब्स का प्रतिनिधित्व किया। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उनका घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने 482 फर्स्ट क्लास और 485 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 842 पारियों में 27,142 रन बनाए, जबकि लिस्ट ए में 467 पारियों में 13,594 रन बनाने में सफल रहे।
अपने पूरे करियर में लार्किन ने कुल 1,358 पारियों में 41,820 रन बनाए, जिसमें 86 शतक और 185 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 252 रन रहा, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने नाबाद 172 रन बनाए थे। उनके आंकड़े उनकी बल्लेबाजी क्षमता और लंबी पारी खेलने की ताकत को दर्शाते हैं।
उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। फैन्स और पूर्व खिलाड़ी उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वेन लार्किन एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने क्रिकेट को पूरी निष्ठा और जुनून के साथ जिया। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।