WPL 2025: शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी से आरसीबी की जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।
शेफाली की विस्फोटक पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156/7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने 17वें ओवर में ही 157 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
आरसीबी की जीत में योगदान
- स्मृति मंधाना (34 रन, 27 गेंद) ने शेफाली का अच्छा साथ दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।
- एलिस पेरी (24* रन, 19 गेंद) ने अंत में टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया।
- आरसीबी की गेंदबाजी में रेणुका सिंह और सोपे एक्लेस्टन ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों को 2-2 विकेट मिले।
दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरियां
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मेग लैनिंग (41 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (35 रन) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। गेंदबाजी में शिखा पांडे और मारिजाने कैप की कोशिशें भी बेकार गईं।
आरसीबी के लिए राहत की जीत
इस जीत के साथ आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, जहां शेफाली एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा दिखा सकती हैं।
क्या आरसीबी इस फॉर्म को बरकरार रख पाएगी? कमेंट में बताएं!