साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान टेंबा बावुमा की अगुवाई में अफ्रीकी टीम ने सेंचुरियन में हुए इस मैच में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन की 51 रनों की नाबाद साझेदारी ने टीम को हार से उबारते हुए जीत दिलाई।
अब भारत के लिए चुनौती बढ़ी
साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।
अब्बास का कहर और बावुमा की गलती
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। एक समय साउथ अफ्रीका के 8 विकेट सिर्फ 99 रनों पर गिर चुके थे। कप्तान बावुमा ने गैरजरूरी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाया और रिव्यू नहीं लेने की गलती की, जिससे टीम दबाव में आ गई।

रबाडा और यानसन बने जीत के हीरो
मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। रबाडा ने 26 गेंदों में 31 रन बनाकर तेजी से स्कोर जोड़ा, जबकि यानसन ने अब्बास की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
WTC फाइनल का शेड्यूल और संभावित टीमें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। मेलबर्न टेस्ट के नतीजे पर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का निर्धारण होगा।