आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 12 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी नेपाल करेगा। 21 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो काठमांडू के मुलपानी मैदान समेत दो स्थानों पर भिड़ेंगी।
क्वालीफायर में शामिल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स स्टेज और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी तक मैचों के पूरे शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।
क्वालीफायर में बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, नेपाल और अमेरिका की टीमें पहले ही जगह बना चुकी हैं। शेष 5 टीमों में से 2-2 टीमें अफ्रीका और यूरोप से जबकि 1 टीम ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजन से क्वालीफाई करेगी।
आईसीसी पहले ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुख्य टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर चुका है। यह मेगा इवेंट 12 जून 2026 से 5 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जो ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, हैम्पशायर बॉल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड जैसे 7 प्रमुख वेन्यू पर होंगे। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस क्वालीफायर टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि इसमें उभरती हुई महिला क्रिकेट टीमों को वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका मिलेगा।