नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। 38 वर्षीय अश्विन ने साफ कर दिया है कि अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते रहेंगे।
आईपीएल करियर पर विराम
अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले 2024 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और उस समय कहा था कि वे आईपीएल जारी रखेंगे। लेकिन अब 27 अगस्त 2025 को उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस लीग से संन्यास की घोषणा कर दी।
अपने बयान में अश्विन ने कहा—“हर अंत एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा सफर यहीं खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीग्स में खेल के एक नए सफर की शुरुआत हो रही है। मैं सभी फ्रेंचाइजी, आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक सम्मान और अवसर दिए।”
आईपीएल में अश्विन का सफर
- मैच खेले: 220
- विकेट: 187
- औसत: 30.22
- इकोनॉमी रेट: 7.20
- बल्लेबाजी: 217 पारियों में 833 रन
अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में पांच फ्रेंचाइजी के लिए खेला—चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स। पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने बतौर कप्तान भी जिम्मेदारी निभाई।
विवाद और कयासों के बाद ऐलान
हाल ही में अश्विन ने सीएसके को लेकर कुछ बयान दिए थे, जिसके बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहेगा। आखिरकार, उनका यह फैसला अब हकीकत बन गया।