पटना। बिहार क्रिकेट संघ ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डेब्यू मैच में तिहरा शतक ठोककर इतिहास रचने वाले सकीबुल गनी को कप्तान बनाया गया है। बिहार टीम का अभियान 15 अक्टूबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शुरू होगा।
वैभव सूर्यवंशी: 100 रनों के दम पर उप-कप्तानी
भारत की अंडर-19 टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिहार के लिए अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 10 पारियों में 158 गेंदों का सामना कर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया। रणजी टीम में पहली बार उप-कप्तान बनाए गए वैभव अपना छठा फर्स्ट क्लास मैच इस भूमिका में खेलेंगे।

सकीबुल गनी: डेब्यू पर तिहरा शतक, अब कप्तान
बिहार की कप्तानी सकीबुल गनी को सौंपी गई है, जिन्होंने 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में ही 341 रनों का तिहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया था। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि के दम पर उन्हें कप्तानी की कमान सौंपी गई है, जो टीम के लिए प्रेरणादायक होगी।

रणजी अभियान का शुभारंभ
बिहार का पहला मैच 15 अक्टूबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ होगा। दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर से गुजरात के नाडियाड में मणिपुर के विरुद्ध खेला जाएगा। दोनों मैच प्लेट ग्रुप के अंतर्गत हैं। बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों का मानना है कि वैभव और सकीबुल के नेतृत्व में टीम मजबूत प्रदर्शन करेगी।
