अहमदाबाद। भारतीय ओपनर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जमाया और उसका जश्न भी बिल्कुल हटके अंदाज में मनाया। 197 गेंदों में 100 रन बनाकर राहुल ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, वहीं भारतीय मैदान पर नौ साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने का यह बड़ा मौका था।
शतक का खास अंदाज
केएल राहुल ने शतक पूरा होने पर दोनों हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने हेलमेट को चूमा और उसके बाद सीटी बजाकर जश्न मनाया। राहुल के इस नए सेलिब्रेशन स्टाइल ने फैंस और क्रिकेट कमेंटेटर्स को हैरान कर दिया। इससे पहले, राहुल ज्यादातर कानों पर अंगुली रखकर शतक मनाते आए हैं, जो उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में खास अंदाज के रूप में जाना जाता है।

क्या कहता है नया अंदाज?
सीटी बजाकर शतक मनाना राहुल के मौजूदा आत्मविश्वास और अच्छे फॉर्म का संकेत माना जा रहा है। फैंस इस नए आइकॉनिक अंदाज को तुरंत ही सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, असली वजह केवल केएल राहुल ही बता सकते हैं।
पुराना और नया सेलिब्रेशन
कान पर अंगुली रखने वाला सेलिब्रेशन राहुल का ट्रेडमार्क स्टाइल बन चुका है, जिसका उपयोग वह अक्सर अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए करते हैं। वहीं सीटी बजाना उनके जश्न को और भी मस्ती भरा और यादगार बनाता है।
इस टेस्ट शतक के साथ राहुल ने न केवल अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि अपने नए और मजेदार शतक सेलिब्रेशन के जरिए फैंस को भी काफी खुश किया।