नई दिल्ली। 21 जून से जर्मनी के बर्लिन में शुरू होने वाले चार देशों के जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में भारत की कप्तानी अनुभवी ड्रैग फ्लिकर अराइजीत सिंह हुंडल करेंगे, जबकि डिफेंडर आमिर अली को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इस टूर्नामेंट को आगामी 2025 जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (चेन्नई और मदुरै में प्रस्तावित) की तैयारी का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और मेज़बान जर्मनी की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 21 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ रॉबिन राउंड खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें क्लासीफिकेशन मुकाबला खेलेंगी।
अनुभव को दी जाएगी प्राथमिकता: पी.आर. श्रीजेश
इस टूर्नामेंट के महत्व को रेखांकित करते हुए सीनियर गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने कहा कि “परिणाम से अधिक महत्व इस बात को दिया जाएगा कि युवा खिलाड़ी दुनिया की शीर्ष जूनियर टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव लें।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह अनुभव भविष्य की चुनौतियों के लिए खिलाड़ियों को मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार करेगा।
टीम में युवा और संतुलित संयोजन
गोलकीपर:
- विवेक लाकड़ा
- बिक्रमजीत सिंह
डिफेंडर:
- तालेम प्रियोबार्ता, आमिर अली, सुनील पीबी,
- शारदानंद तिवारी, रोहित, अनमोल एक्का,
- रवनीत सिंह, सुखविंदर सिंह
मिडफील्डर:
- अंकित पाल, रोसन कुजूर, मनमीत सिंह,
- थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांगष, थॉकचोम इंगलेम्बा,
- जीतपाल, एड्रोहित एक्का
फॉरवर्ड:
- अराइजीत सिंह हुंडल (कप्तान),
- सौरभ आनंद कुशवाह, गुरजोत सिंह,
- दिलराज सिंह, अजीत यादव, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
- मोहम्मद कोनेन दाद (फॉरवर्ड)
- चंदन यादव (मिडफील्डर)
टीम में पुराने अनुभव और नई ऊर्जा का मेल
कप्तान अराइजीत सिंह हुंडल, 2023 की जूनियर एशिया कप विजेता टीम के मुख्य खिलाड़ी रह चुके हैं। वहीं, उपकप्तान आमिर अली ने 2023-24 प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह मजबूत की है। गोलकीपर विवेक लाकड़ा और बिक्रमजीत सिंह को हाल ही में आयोजित ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।