नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में टेस्ट कप्तानी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह बहस तेज हो गई है कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है।

मांजरेकर ने कहा – “बुमराह से अच्छा विकल्प कोई नहीं”
संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट शब्दों में लिखा – “मैं हैरान हूं कि बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार हो रहा है! अगर उनकी फिटनेस पर संदेह है, तो उपकप्तान का चयन सोच-समझकर किया जाए।”
मांजरेकर ने यह भी कहा कि कप्तानी के लिए बुमराह सबसे उपयुक्त हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम को एक ठोस दिशा मिल सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए दो टेस्ट में कप्तानी भी की थी। हालांकि ज्यादा गेंदबाज़ी के कारण उन्हें पीठ में स्ट्रेस इंजरी हो गई थी और वे तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे।

सुनील गावस्कर ने भी किया समर्थन
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बुमराह को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा – “अगर वह खुद कप्तान होंगे, तो उन्हें पता होगा कि कब आराम लेना है और कब गेंदबाजी करनी है। कोई और कप्तान उनसे एक ओवर और करवाना चाहेगा, लेकिन बुमराह अपने शरीर को बेहतर तरीके से समझते हैं।”
शुभमन गिल का नाम भी चर्चा में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम का उपकप्तान बनाया गया था और अब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि मांजरेकर और गावस्कर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की राय इसके विपरीत है।

भारत का अगला टेस्ट दौरा – इंग्लैंड से नई शुरुआत
भारत की टेस्ट टीम 20 जून 2025 से इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी करेगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे दिग्गज नहीं होंगे, जिससे यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।