दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में रहे।
दरअसल, बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज हारिस रऊफ को 18वें ओवर में आउट करने के बाद ‘फाइटर जेट क्रैश’ जैसा इशारा किया। उनका यह अंदाज तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खास बात यह रही कि कुछ दिन पहले सुपर-4 चरण में हारिस रऊफ ने भी इसी तरह का इशारा किया था। ऐसे में बुमराह का जवाबी सेलिब्रेशन फैंस को खूब भा रहा है और इसे भारत-पाकिस्तान के मैदान पर चल रही तीखी टक्कर का हिस्सा माना जा रहा है।
मैच के दौरान बुमराह और साहिबजादा फरहान के बीच बहस भी देखने को मिली थी, लेकिन बुमराह ने अपने प्रदर्शन से शानदार वापसी की। उन्होंने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनके शिकार बने हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज।
पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई
पाकिस्तान ने इस फाइनल में शानदार शुरुआत की थी। ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया। लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ढेर हो गई।
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

फैंस में जोश दोगुना
बुमराह का ‘प्लेन क्रैश’ सेलिब्रेशन भारत-पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता को और ज्यादा तीखा बना गया। फैंस सोशल मीडिया पर इस पल के वीडियो और फोटो लगातार शेयर कर रहे हैं और बुमराह की तारीफ कर रहे हैं।