दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें विराट कोहली ने 52 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स ने जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। स्टब्स ने 35 गेंदों में नाबाद 58 रनों की धुआंधार पारी खेली।