नई दिल्ली/लंदन। क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चार टीमों के मालिकों को अपनी लोकप्रिय ‘The Hundred’ लीग में रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल करने का ऐलान किया है। इस ऐतिहासिक कदम के तहत अब ये आईपीएल मालिक 1 अक्टूबर 2025 तक ‘The Hundred’ की चार प्रमुख टीमों का संचालन करेंगे।
इन IPL मालिकों को मिली ‘The Hundred’ में बड़ी जिम्मेदारी
ECB ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिन भारतीय कंपनियों को साझेदारी दी गई है, उनमें शामिल हैं:
- जीएमआर ग्रुप (दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक) – साउदर्न ब्रेव में 49% हिस्सेदारी
- सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक) – नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के 100% मालिक
- आरपीएसजी समूह (लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक) – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70% हिस्सेदारी
- रिलायंस समूह (मुंबई इंडियंस के मालिक) – साझेदारी की जानकारी जल्द

ECB का बड़ा कदम: खेल में वैश्विक निवेश को मिलेगा बढ़ावा
ECB का मानना है कि इस साझेदारी से उन्हें करोड़ों पाउंड का निवेश प्राप्त होगा, जिससे इंग्लैंड में क्रिकेट के ढांचे और लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम क्रिकेट को एक वैश्विक खेल के रूप में और मजबूती प्रदान करेगा। ECB ने इसे “क्रिकेट के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक निर्णायक पहल” बताया है।
SA20 से लेकर The Hundred तक – IPL मालिकों का बढ़ता दायरा
दिलचस्प बात यह है कि ये सभी मालिक पहले से ही दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में टीमों के मालिक हैं। अब इंग्लैंड की ‘The Hundred’ लीग में उनकी एंट्री ने उन्हें वैश्विक क्रिकेट फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क में एक और मजबूत उपस्थिति दिला दी है।
अभी बाकी हैं दो सौदे
ECB ने बताया कि अभी ‘The Hundred’ की कुल छह टीमों के लिए रणनीतिक साझेदारों की योजना है, जिनमें से चार को अंतिम रूप दे दिया गया है। शेष दो सौदों की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उन पर भी निर्णय लिया जाएगा।