अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल का खिताबी सूखा खत्म करते हुए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विराट कोहली की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ रन बनाए, वहीं गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को लक्ष्य से दूर रखा।

विराट कोहली हुए भावुक, छलके आंसू
इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे, जो उनके 18 साल लंबे संघर्ष और समर्पण की गवाही दे रहे थे।

कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB का हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। जब RCB ने पहली बार ट्रॉफी उठाई, तो यह पल विराट कोहली और टीम के करोड़ों फैंस के लिए बेहद खास बन गया।
RCB बनी आठवीं चैंपियन टीम
इस जीत के साथ RCB आईपीएल इतिहास की आठवीं चैंपियन टीम बन गई है। डिविलियर्स और कोहली ने गले मिलकर खुशी मनाई ।

सोशल मीडिया पर #RCBChampions2025 ट्रेंड कर रहा है और दुनियाभर से टीम को बधाइयां मिल रही हैं। RCB की इस जीत ने साबित कर दिया है कि संयम, मेहनत और टीम वर्क से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
