चंडीगढ़। आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ, जहां RCB की गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की टीम बिखर गई और विराट कोहली के उत्साहपूर्ण जश्न ने मुकाबले में जान भर दी। RCB ने पंजाब को 101 रनों पर समेटकर 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गेंदबाजों ने ढाया कहर, कोहली ने बढ़ाया जोश
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली RCB की रणनीति एकदम सटीक साबित हुई।
- जोश हेजलवुड ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके।
- सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी में 3 बल्लेबाजों को फंसाया।
- यश दयाल को 2 सफलता मिली,
- भुवनेश्वर कुमार और रोमोरियो शेफर्ड ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।
तीसरे ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर जितेश शर्मा ने प्रभसिमरन को कैच आउट किया। उन्होंने 10 गेंदों पर 18 रन बनाए। इस विकेट के बाद विराट कोहली का जश्न सोशल मीडिया पर छा गया। हर विकेट गिरने के बाद कोहली का एनर्जी लेवल देखने लायक था, जिससे मैदान का माहौल रोमांचक हो गया।

पंजाब की कमजोर बल्लेबाजी बनी हार की वजह
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही।
- मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए,
- लेकिन कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू सका।
लगातार गिरते विकेटों ने टीम को बैकफुट पर ला दिया और पूरी पारी 101 रनों पर सिमट गई — जो इस सीजन का सबसे कम स्कोर है।

RCB की आसान जीत और चौथी बार फाइनल में एंट्री
RCB ने 101 रनों का लक्ष्य केवल 9 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची है। टीम के कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में खिलाड़ियों ने शानदार समन्वय दिखाया। गेंदबाजों ने पहले दबदबा बनाया और फिर बल्लेबाजों ने काम तमाम कर दिया।
अब नजरें फाइनल पर, पंजाब को एक और मौका
जहां RCB ने सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है, वहीं पंजाब किंग्स को अब क्वालीफायर-2 में एक और मौका मिलेगा, जिसमें वह एलिमिनेटर विजेता से भिड़ेगी।
सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली
विराट कोहली का जोश और उनके जश्न की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विराट का अंदाज फैंस को खूब भाया और क्रिकेटप्रेमियों ने इसे “विराट मोड ऑन” कहा।