जयपुर: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह पक्की कर ली। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 18 मई रविवार को खेले गए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में ही 22 रन बटोरे और टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स मैच हार गई, लेकिन यशस्वी की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों मुस्कुराते हुए मैदान में एक-दूसरे से बातें करते नजर आए, जिसे राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया।
मैच के दौरान जयपुर में भीषण गर्मी के बावजूद स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। प्रीति जिंटा और यशस्वी जायसवाल ने मैच खत्म होने के बाद भी दर्शकों की तारीफ की और उनके उत्साह को सराहा।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान रॉयल्स के फैंस का दिल जरूर जीता, वहीं पंजाब किंग्स ने जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। फैंस अब आगामी मैचों में भी इस युवा बल्लेबाज के धमाकेदार खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
