दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए Sanjog Gupta को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वह ICC के सातवें सीईओ होंगे और सोमवार से अपना कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। उन्होंने ज्योफ एलार्डिस की जगह ली है, जिन्होंने वर्ष की शुरुआत में निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
2500 आवेदकों में से चुना गया टैलेंट
ICC ने बताया कि इस पद के लिए उसे 25 देशों से 2500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से खेल संगठनों और वैश्विक कॉरपोरेट सेक्टर के अनुभवी पेशेवर शामिल थे।
चयन समिति में कौन-कौन थे?
संजोग गुप्ता के नाम पर ICC की नामांकन समिति ने सहमति दी, जिसमें ये सदस्य शामिल थे:
- इमरान ख्वाजा – ICC उपाध्यक्ष
- रिचर्ड थॉम्पसन – इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अध्यक्ष
- शम्मी सिल्वा – श्रीलंका क्रिकेट (SLC) अध्यक्ष
- देवजीत सैकिया – बीसीसीआई सचिव
इस समिति की सिफारिश पर ICC चेयरमैन जय शाह ने गुप्ता की नियुक्ति को अंतिम मंजूरी दी।
कौन हैं संजोग गुप्ता?
Sanjog Gupta खेल प्रसारण और रणनीति के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की और 2010 में स्टार इंडिया से जुड़े। उन्हें 2020 में डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार इंडिया में स्पोर्ट्स हेड बनाया गया। नवंबर 2024 में वायाकॉम18 और डिज़्नी स्टार के विलय के बाद, वे जियोस्टार स्पोर्ट्स के सीईओ बने।
वैश्विक खेल विकास में अहम भूमिका
ICC ने बताया कि Sanjog Gupta ने खेलों के लोकप्रियकरण और व्यवसायिक विस्तार में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने भारत में प्रो कबड्डी लीग, इंडियन सुपर लीग, विंबलडन, और प्रीमियर लीग जैसे बड़े इवेंट्स को एक नई पहचान दी। उनकी रणनीतियों ने भारत में खेलों के व्यूअरशिप और ब्रांड वैल्यू को कई गुना बढ़ा दिया।
जय शाह का बयान
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा “संजोग गुप्ता का खेल रणनीति, नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक दृष्टिकोण, क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम है। उनके नेतृत्व में ICC को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलेंगी और क्रिकेट को नए दर्शक और बाजार मिलेंगे।”