नई दिल्ली। हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा। एशिया कप का विजेता सीधे अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगा, जो 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होगा।
18 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन
भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान हरमनप्रीत सिंह करेंगे। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखने को मिला है।
- गोलकीपर: कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
- डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह
- मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह
- फॉर्वर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह
- वैकल्पिक खिलाड़ी: नीलम संजीव जेस, सेल्वम कार्थी
कोच क्रेग फुल्टन का बयान
टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि चयनित टीम अनुभवी और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है। उन्होंने कहा कि एशिया कप हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन इस टूर्नामेंट से तय होगा। फुल्टन ने टीम के संतुलन, गुणवत्ता और एकजुटता की सराहना की और कहा कि हर पंक्ति में हमारे पास अग्रणी खिलाड़ी हैं।
भारत का ग्रुप और मैच शेड्यूल
एशिया कप में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला जापान, चीन और कजाकिस्तान से होगा।
- 29 अगस्त: भारत vs चीन
- 31 अगस्त: भारत vs जापान
- 1 सितंबर: भारत vs कजाकिस्तान
भारतीय टीम का लक्ष्य एशिया का बादशाह बनकर वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करना है।