FIFA द्वारा गुरुवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 133वें स्थान पर फिसल गई है। यह पिछले नौ वर्षों में भारत की सबसे खराब स्थिति है। इससे पहले दिसंबर 2016 में टीम 135वें स्थान पर रही थी।
भारत को जून में दो अहम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा—थाईलैंड से 0-2 और निचली रैंकिंग वाली हांगकांग से 0-1 की शिकस्त। इन नतीजों के बाद टीम को छह स्थान का नुकसान हुआ और उसके अंक घटकर 1113.22 रह गए।
कोच मारकेज ने छोड़ा साथ
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते मुख्य कोच मनोलो मारकेज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से इस्तीफा दे दिया है। उनके नेतृत्व में टीम ने अपने पिछले 8 में से सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की थी।
सुनील छेत्री की वापसी भी न बन सकी संजीवनी
टीम के हालात इतने चिंताजनक हैं कि संन्यास ले चुके दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री को भी वापसी करनी पड़ी। लेकिन उनके लौटने के बाद भी टीम की फॉर्म में सुधार नहीं आ सका।
2027 एशियन कप क्वालीफिकेशन पर संकट
हांगकांग जैसी कमजोर टीम से हार ने भारत की 2027 एशियन कप क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है। भारत अब 46 एशियाई देशों में 24वें पायदान पर है।
भारत का अगला मुकाबला अक्टूबर में
अब भारत अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ एशियन कप क्वालीफायर के तीसरे चरण में उतरेगा। यह मुकाबला टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा।
दुनिया में कौन नंबर 1?
FIFA की रैंकिंग में अर्जेंटीना नंबर 1 पर कायम है। उसके बाद स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और क्रोएशिया टॉप-10 में शामिल हैं।