बेंगलुरु। भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 का शाही आगाज दलीप ट्रॉफी से होगा, जो 28 अगस्त से शुरू होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छह जोनल टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से चार क्वार्टर फाइनल के जरिए और दो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेलते हुए जीत के लिए उतरेंगी। सेंट्रल जोन की कप्तानी ध्रुव जुरेल कर रहे हैं।
पारंपरिक फॉर्मेट में वापसी
दलीप ट्रॉफी इस बार पुराने इंटर-जोनल फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछले सीजन में नॉकआउट मुकाबले नहीं थे, लेकिन इस बार टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल होगा। 2023 के फाइनलिस्ट साउथ जोन और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है। क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें इन दोनों सेमीफाइनलिस्ट से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से शुरू होगा।
सेंट्रल जोन की ताकतवर टीम
सेंट्रल जोन की टीम की घोषणा 7 अगस्त को हुई थी। इस टीम में विदर्भ के मुख्य कोच उस्मान गनी के मार्गदर्शन में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान ध्रुव जुरेल (यूपीसीए) और उप-कप्तान रजत पाटीदार (एमपीसीए) के नेतृत्व में टीम में विदर्भ के युवा ऑलराउंडर हर्ष दुबे, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज यश राठौड़, दानिश मालेवार, मीडियम पेसर आदित्य ठाकरे समेत कई खिलाड़ी मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम की घोषणा अभी बाकी है, जिससे टूर्नामेंट में और उत्सुकता बनी हुई है।
युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
दलीप ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को प्रदर्शित करने का शानदार मंच है। विदर्भ के हर्ष दुबे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं, यश राठौड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी कौशल साबित की है। पहली बार रणजी में खेल रहे दानिश मालेवार ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अनुभवी आदित्य ठाकरे भी अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर टीम को मजबूती देने को तैयार हैं।
सेंट्रल जोन टीम की सूची
- कप्तान: ध्रुव जुरेल (यूपीसीए, विकेटकीपर)
- उप-कप्तान: रजत पाटीदार (एमपीसीए)
- अन्य खिलाड़ी: आर्यन जुयाल (यूपीसीए), आयुष पांडे (सीएससीएस), दानिश मालेवार (वीसीए), शुभम शर्मा (एमपीसीए), संचित देसाई (सीएससीएस), यश राठौड़ (वीसीए), कुलदीप यादव (यूपीसीए), हर्ष दुबे (वीसीए), आदित्य ठाकरे (वीसीए), मानव सुथार (आरसीए), दीपक चाहर (आरसीए), खलील अहमद (आरसीए), सारांश जैन (एमपीसीए)
- स्टैंडबाय खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर (आरसीए), यश ठाकुर (वीसीए), माधव कौशिक (यूपीसीए), कुलदीप सेन (एमपीसीए), युवराज चौधरी (सीएयू), उपेंद्र यादव (आरएसपीबी)
ईरानी कप में विदर्भ का जलवा जारी रहेगा
दलीप ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट का रोमांच ईरानी कप के साथ जारी रहेगा। 1 अक्टूबर से नागपुर के जामठा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2024-25 की रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ की टीम शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) के खिलाफ भिड़ेगी। यह पांच दिवसीय मुकाबला होगा, जिसमें ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम विजेता घोषित होगी। विजेता टीम को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिलेगी।