नई दिल्ली। आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे अब तक किसी भी पुरुष खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया था। कैंफर ने इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस अभूतपूर्व प्रदर्शन में उन्होंने 2.3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
ऐतिहासिक ओवर: पांच गेंद, पांच विकेट
कैंफर ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर यह रिकॉर्ड कायम किया। नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की टीम 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही दबाव में थी और 87 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसी बीच कैंफर की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और अगले कुछ ही क्षणों में पूरी टीम 88 रन पर सिमट गई।
कैंफर ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेरेड विल्सन को बोल्ड किया और आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम को एल्बीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद 14वें ओवर की शुरुआत में उन्होंने एंडी मैकब्राइन को कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अगली दो गेंदों पर रॉबी मिलर और जोश विल्सन को आउट कर क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
पहले भी कर चुके हैं खास उपलब्धि
यह पहली बार नहीं है जब कैंफर ने गेंदबाजी में चमत्कार दिखाया हो। इससे पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, महिला क्रिकेट में यह कारनामा जिम्बाब्वे की केलिस निधलोवु 2024 में कर चुकी हैं। कैंफर अब तक आयरलैंड के लिए 61 टी20 मुकाबलों में 924 रन और 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमताएं आयरिश टीम को मजबूती प्रदान करती हैं।

रिकॉर्ड पर कैंफर की प्रतिक्रिया
मैच के बाद जब उनसे इस अद्वितीय प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो कैंफर ने सहज भाव में कहा, “मैं अपनी लाइन-लेंथ पर टिका रहा और अच्छी गेंदबाजी कर पाया।” जब उनसे छठा विकेट न लेने की बात पूछी गई, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “नहीं, रिकॉर्ड्स ऐसे ही होते हैं।”