नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 9वें मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाड़ी फेबियन एलन ने ऐसा कमाल किया कि क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। बाउंड्री की ओर जा रही छक्के की गेंद को उन्होंने हवा में छलांग लगाकर पकड़ लिया और उसे मैदान के अंदर वापस उछाल दिया। इस अद्भुत फील्डिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
अविश्वसनीय फील्डिंग का नजारा
मुकाबले के दौरान गयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज रोमारियो शेपर्ड ने शमर स्प्रिंगर की फुल-टॉस गेंद पर लॉन्ग-ऑफ की ओर छक्का लगाने की कोशिश की। छक्का लगने ही वाला था कि फेबियन एलन ने बाउंड्री लाइन पर शानदार छलांग लगाई, हवा में ही गेंद को पकड़ा और इसे अंदर की ओर उछाल दिया। एलन की इस एथलेटिक और सूझबूझ भरी फील्डिंग ने न केवल छक्का रोका, बल्कि टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बचाए।
स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस नजारे को देखकर हैरान रह गए, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। फेबियन एलन की फील्डिंग हमेशा से उनकी ताकत रही है, और इस मैच में उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया।
मुकाबले का हाल
हालांकि, इस शानदार फील्डिंग के बावजूद एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स अपनी टीम का प्रदर्शन खास नहीं कर पाई। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए। शाई होप ने 82 और शिमरोन हेटमायर ने 65 रन की पारी खेली।
जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम सिर्फ 128 रन बनाकर 15.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। टीम की हार में सबसे बड़ा योगदान इमरान ताहिर का रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अंततः एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को इस मैच में 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा।