नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पुजारा ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी और अपने लंबे क्रिकेट सफर को याद करते हुए भावुक संदेश साझा किया।
पुजारा का भावुक संदेश
पुजारा ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा – “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार देश के लिए पूरी कोशिश करना – इसे शब्दों में बयान करना असंभव है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

परिवार और क्रिकेट बोर्ड को दिया धन्यवाद
अपने संदेश में पुजारा ने बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, देश-विदेश की टीमों और फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने कोचों, साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद दिया। खासतौर पर उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी का आभार जताया, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया।
करियर का सफर
2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले पुजारा ने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट को मजबूत आधार दिया।
- टेस्ट करियर: 103 मैच, 176 पारियां, 43.60 की औसत से 7,195 रन।
- शतक: 19 शतक, जिनमें 3 दोहरे शतक शामिल।
- अर्धशतक: 35
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 206 रन
- वनडे करियर: 5 मैच
उन्होंने जून 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। मैदान पर उनकी धैर्य और ठोस तकनीक की वजह से उन्हें भारत का ‘दीवार-2’ (Wall-2) भी कहा जाता रहा।

टीम इंडिया के लिए योगदान
पिछले एक दशक में भारत को विदेशों में मिली बड़ी जीतों में पुजारा का अहम योगदान रहा। उनकी लंबी और सधी हुई पारियों ने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां क्रिकेट प्रेमियों की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी।
नया अध्याय – कमेंट्री की दुनिया
क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद पुजारा पिछले एक साल से कमेंट्री में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं और अब माना जा रहा है कि यही उनका नया करियर अध्याय होगा।