कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। रायन रिकल्टन के पहले वनडे शतक (103) और कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी (3 विकेट) ने अफगानिस्तान की टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
रिकल्टन-बावुमा की साझेदारी ने रखी जीत की नींव
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। ओपनर रायन रिकल्टन और कप्तान टेम्बा बावुमा (58) के बीच 127 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद रासी वैन डर डुसैं (52) और एडन मार्करम (नाबाद 52) ने तेज़ तर्रार पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे प्रोटियाज बल्लेबाजों पर ज्यादा असर नहीं डाल सके।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही कमजोर
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। रहमत शाह (90) ने एक छोर संभालकर शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (20) और इब्राहिम जादरान (18) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन कगिसो रबाडा (3/45) और लुंगी एनगिडी (2/36) की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 44.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई।
अफगानिस्तान को करनी होगी वापसी
इस हार के बाद अफगानिस्तान की टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है। हाल के दिनों में वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगान टीम इस मैच में पूरी तरह फीकी रही। अब उसे अगले मुकाबलों में बेहतर खेल दिखाकर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम इस शानदार जीत से आत्मविश्वास से भर चुकी है और आगे भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
अगला मुकाबला: अफगानिस्तान अब अपना अगला मैच 24 फरवरी को खेलेगी, जबकि साउथ अफ्रीका अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटेगा।