नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है। टीम इंडिया ने 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता। हालांकि, ट्रॉफी प्रस्तुति के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PCB और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली, जिससे BCCI ने कड़ा रुख अपनाया है।
BCCI का लेटर और चेतावनी
BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेटर लिखकर चेतावनी दी है। लेटर में कहा गया है कि अगर उन्होंने एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि नकवी की ओर से अगर कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया, तो BCCI स्टेप-बाय-स्टेप कार्रवाई करेगी।
भारत-पाक मुकाबले में हुई तीन बार टक्कर
एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले बेहद रोचक रहे। ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को भारत ने पहली बार पाकिस्तान को हराया था, इस मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ। सुपर फोर स्टेज में 21 नवंबर को हुई दूसरी भिड़ंत में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सभी तीन मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए।

एशिया कप में भारत की सर्वोच्च उपलब्धि
एशिया कप के इतिहास में भारत अब तक सबसे सफल टीम रही है। टीम इंडिया ने कुल 9 बार यह खिताब जीता है। वहीं पाकिस्तान ने केवल 2 बार और श्रीलंका ने दूसरी सबसे अधिक बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।