अबूधाबी। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच अबूधाबी के शेख यादव स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि एशिया कप के इतिहास में यह तीसरी बार होगा जब यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
बदला ब्रॉडकास्ट पार्टनर
अब तक भारतीय फैंस एशिया कप समेत बड़े टूर्नामेंट्स का मजा जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लेते आए थे। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 के प्रसारण अधिकार बदल गए हैं। अब फैंस इस टूर्नामेंट का मजा Sony Sports Network पर टीवी पर और SonyLiv ऐप व वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ले सकेंगे।
भारत का आगाज 10 सितंबर से
भारतीय टीम अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी। वहीं, टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा, जबकि मैच का पहला गेंद आधे घंटे बाद यानी 8 बजे फेंका जाएगा।

रोमांचक होगा पहला मैच
अफगानिस्तान की टीम की कमान राशिद खान संभाल रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान से मिली हार को भुलाकर टीम जीत के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, हांगकांग भी टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगा।
हांगकांग स्क्वॉड
यासिम मुर्तज़ा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद आइजाज खान, नसरुल्ला राणा, अतीक-उल-रहमान इकबाल, किणचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।
अफगानिस्तान स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, सिदीकुल्लाह अतल, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इसहाक, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।