नई दिल्ली। एशिया कप 2025 इस बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट में पहली बार ओमान की टीम हिस्सा ले रही है। कुल 8 टीमों के साथ होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें 4-4 टीमें शामिल हैं।
भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में ओमान
इस बार ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना सीधे भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबलों का इंतजार रहेगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी, जबकि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा।
ओमान की क्वालीफिकेशन यात्रा
ओमान ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। उसने एसीसी मेंस प्रीमियर लीग में बहरीन, कंबोडिया, यूएई, कुवैत और हांगकांग जैसी टीमों को हराकर टूर्नामेंट में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में उसे यूएई से हार का सामना करना पड़ा और पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर रही। दिलचस्प बात यह है कि यूएई को भी उसी ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और अब ओमान शामिल हैं।
ओमान का पहला मैच 12 सितंबर को
ओमान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद 15 सितंबर और 16 सितंबर को उसके अगले मुकाबले होंगे। भले ही ओमान पहली बार एशिया कप में उतरेगा, लेकिन टीम ने हालिया प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी बड़े विरोधी को टक्कर देने की काबिलियत रखती है।
टूर्नामेंट पर नजरें
क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि एशिया कप 2025 न केवल भारत-पाकिस्तान के क्लासिक मुकाबले के लिए यादगार रहेगा, बल्कि ओमान जैसी नई टीम के जुड़ने से टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें भी ओमान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी।